Bigg Boss OTT: बिग बॉस ओटीटी में एक तरफ जहां खूब लड़ाई-झगड़े देखने को मिल रहे हैं, तो वहीं कुछ कनेक्शन्स के बीच रिश्ता गहराता भी नजर आ रहा है. ऐसा ही एक कनेक्शन है राकेश बापट (Raqesh Bapat) और शमिता शेट्टी (Shamita Shetty) के बीच. राकेश का शमिता के लिए प्यार दिन ब दिन बढ़ता जा रहा है. दोनों को घर में पूरी तरह से एक दूसरे के साथ खड़ा देखा गया है.
लड़ाई-झगड़े में भी राकेश, शमिता के लिए खूब स्टैंड लेते हैं. इतना ही नहीं, वह शमिता का खूब ख्याल रख रहे हैं. हाल ही में राकेश बापट शमिता शेट्टी से फ्लर्ट और किस करते हुए भी नजर आए. हाल ही में जब बिग बॉस ने घरवालों को कनेक्शन बदलने का मौका दिया तो उस दौरान भी राकेश और शमिता ने एक-दूसरे को ही अपना कनेक्शन चुना. राकेश और शमिता का अंदाज फैंस को काफी पसंद आ रहा है. घर में दोनों को गए कुछ ही दिन हुए हैं और शमिता शेट्टी और राकेश बापट के रिलेशनशिप को लेकर चर्चा शुरू हो चुकी है.
ये भी पढ़ें : Mouni Roy ने 'ले के पहला-पहला प्यार' गाने पर दिखाए जबरदस्त डांस मूव्स, क्रेजी हुए फैंस