Bigg Boss OTT: टीवी का बेहद विवादित और पॉपुलर रियलिटी शो बिग बॉस (Bigg Boss) एक बार फिर शुरू हो चुका है, लेकिन इसका सीजन 15 इस बार OTT प्लैटफॉर्म Voot Select पर शुरू हुआ, हालांकि इसे बाद में टीवी पर शिफ्ट कर दिया जाएगा जहां सलमान इसे होस्ट करेंगे.
अब बिग बॉस की बात हो और झगड़े की खबर ना हो, भला ऐसा कैसे हो सकता है. इस सेलेब्रिटी हाउस में फिलहाल घर के काम से लेकर टास्क तक हर बात पर तकरार चल रही है, और इसी के साथ शुरू हो चुकी है नॉमिनेशन की प्रक्रिया.
शमिता शेट्टी (Shamita Shetty) और राकेश बापत (Raqesh Bapat) को बिग बॉस, पहले ही टास्क से पीछे हटने के कारण नॉमिनेट कर चुके हैं. वहीं, कोरियोग्राफर निशांत भट्ट (Nishant Bhatt)और मुस्कान जट्टाना (Muskan Jattana) की जोड़ी भी कुछ खास रास नहीं आ रही है. जनता ने निशांत और मुस्कान को भी बिग बॉस से बेघर होने के लिए नॉमिनेट कर दिया गया है.
शो में हर किसी का दूसरे कंटेस्टेंट के साथ कनेक्शन बन चुका है, लेकिन उर्फी का कोई कनेक्शन फिलहाल नहीं बना है, जिसके चलते उन्हें भी नॉमिनेशन का सामना करना पड़ा है.
ये भी पढ़ें : Sara Ali Khan Birthday: भाई इब्राहिम और दोस्तों संग सारा ने मचाया धमाल, वायरल हुआ वीडियो