Bigg Boss 15 के घर में दंगल शुरु हो चुका है. शो के मेकर्स ने एक प्रोमो शेयर किया है जिसमें घरवालों को एक टास्क दिया गया. प्रोमों में साफ दिख रहा है कैसे विधि पांड्या और अफसाना खान के बीच झगड़ा हो रहा है.
अफसाना खान (Afsana Khan) टास्क को लेकर विधि पांड्या (Vidhi Pandya) पर बरसतीं नजर आईं. वहीं सभी घरवालें दोनों के बीच बीचबचाव करवाते नजर आए. अब इस दंगल का अंजाम क्या होगा ये तो एपिसोड़ देखकर ही पता चलेगा.
ये भी पढ़ें: बेटे नागा चैतन्य और बहू समांथा के तलाक से Nagarjuna हुए भावुक, बोले-दिल भारी है!