छोटे परदे के सबसे चर्चित धारावाहिकों में से एक 'बिग बॉस' के 15वें सीजन की शुरुआत होने जा रही है. इस बार शो की थीम को लेकर दर्शक खासे उत्सुक रहे हैं. शो की पंचलाइन 'संकट इन जंगल, फैलाएगा दंगल में दंगल' के हिसाब से इस बार इसके प्रतिभागियों को जंगल जैसे वातावरण में चार हफ्ते बिताने होंगे. 'बिग बॉस 15' के लिए बने बिल्कुल एक अलग तरह के घर के भीतर की कुछ खास झलकियां हम आपके लिए लेकर आए हैं.
ये भी पढ़ें: The Big Picture: रणवीर सिंह अपने नए गेम शो से किस्मत बदलने का दे रहे सुनहरा मौका
इस घर को डिजाइन किया है हिंदी फिल्म जगत के चर्चित कला निर्देशक व फिल्मकार ओमंग कुमार (Omung Kumar) ने और इसे बनाने में उनकी मददगार रहीं उनकी पत्नी वनिता ओमंग कुमार. घर की दीवारों पर जानवरों की पेटिंग्स और फूलों के वॉलपेपर से सजाया गया है. पूरा घर जगल की तरह ही दिखाई पड़ता है. एक बड़ा सा राजहंस लिविंग रूम के बीच में बनाया गया है. वहीं, बेडरूम में पंख नजर आते हैं. इसके साथ ही घर के अंदर लाइट्स के लिए खास इंतजाम किए गए हैं.