Bigg Boss 14 के घर में एजाज खान की प्रॉक्सी बनकर घर में आई देवोलीना भट्टाचार्जी का बुरा हाल होने वाला है. शो के नए प्रोमो में देवोलीना घर में खूब चिल्लाती हुई नजर आ रही हैं और वो चीखते हुए कह रही हैं कि आखिर अर्शी खान ने उनके घर के बारे में कुछ भी कैसे कहा? देवोलीना भट्टाचार्जी का गुस्सा इतना बढ़ जाता है कि वो अर्शी खान के खाने की प्लेट भी फेंक देती हैं. अब ये तो एपिसोड़ देखकर ही पता चलेगा कि आगे क्या होगा.