रियलिटी शो बिग बॉस के वीकेंड का वार में ये हफ्ता हैरान करने वाला रहा. शो के मेकर्स ने संडे के एपिसोड का एक प्रोमो रिलीज़ किया, जिसमें शो के होस्ट सलमान खान घर के अंदर दाखिल होते दिखते हैं. इतना ही नहीं वो घर के बर्तन और वॉशरूम साफ करते भी नज़र आते हैं. ये सब देख घरवाले शर्मिंदा होकर उन्हें सॉरी तो बोलते हैं पर सलमान नज़रअंदाज कर देते हैं. इसके अलावा शो के मेकर्स ने सलमान के शो में 10 साल पूरे होने पर एक वीडियो बनाया है, जिसे देख वो थोड़े इमोशनल हो जाते हैं.