सेना ने गुरुवार को जम्मू कश्मीर हाईवे के पास से 52 किलोग्राम विस्फोटक बरामद किया. अनुमान है कि आतंकियों की योजना विस्फोटक का इस्तेमाल कर पुलवामा जैसे बड़े हमले को अंजाम देने की थी. सेना ने कहा है कि ज्वाइंट सर्च ऑपरेशन के दौरान जमीन के अंदर गाड़ा गया एक टैंक खोदकर निकाला गया, जिसके अंदर 52 किलोग्राम आईईडी पाई गई. जिस जगह से सेना ने ये विस्फोट बरामद किया है वो हाईवे और 2019 पुलवामा हमले वाले स्थान से महज 9 किलोमीटर की दूरी पर है.