अपने परोपकारी कामों के लिए मशहूर अमेजन (Amazon) के सीईओ जेफ बेजोस की पूर्व पत्नी मैकेंजी स्कॉट (MacKenzie Scott) ने साल भर में तीसरा बड़ा दान किया है. दुनिया की सबसे अमीर महिलाओं में शुमार मैकेंजी ने भारत (India) समेत दुनिया की 283 संस्थानों को 2.7 अरब यानि 19 हजार 800 करोड़ दान दिया हैं.
बेजोस से तलाक ले चुकी मैकेंजी जुलाई 2020 से अब तक 8.5 अरब का दान कर चुकी हैं. उनके डोनेशन (Donation) से गिव इंडिया (Give India), गूंज (Goonz), अंतरा फाउंडेशन (Antara Foundation) जैसी भारतीय संस्थाओं को मदद मिली है.
मैकेंजी को तलाक के बाद Amazon में 4 फीसदी हिस्सेदारी यानि करीब 60 अरब डॉलर मिली है. उन्होंने पिछले साल एक साल में सबसे ज्यादा दान करने का रिकॉर्ड बनाया था. बता दें कि मैकेंजी निजी तौर पर ही पैसा दान करती रही हैं.