अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव के नतीजों पर पूरी दुनिया की निगाहें टिकी हैं. बाइडेन और ट्रंप में काँटे की टक्कर के बीच जहां एक ओर हर कोई ये जानने के लिए बेताब है कि अमेरिका का अगला राष्ट्रपति कौन होगा, वहीं दूसरी तरफ डॉनाल्ड ट्रंप के वोटों की गिनती को रोकने के प्रयास को लेकर प्रदर्शनकारियों ने अमेरिका के प्रमुख शहरों में प्रदर्शन शुरू कर दिया है. ट्रंप समर्थक काउंटिंग सेंटर्स के बाहर पहुंच गए हैं और उसे रोकने की बात कर रहे हैं. पोर्टलैंड में पुलिस ने 11 प्रदर्शनकारियों को गिरफ्तार किया है. इनके पास से राइफ़ल, हथौड़े और गोला-बारूद भी बरामद किए गए हैं. इसके अलावा अटलांटा और डेट्रॉयट में भी काउंटिंग सेंटर्स के बाहर प्रदर्शन हुए हैं.
तो बाइडेन समर्थक भी ट्रंप के जीत के दावे और फिर काउंटिंग रोकने जैसे अलोकतांत्रिक बयानों से बिफरे हुए हैं और जगह-जगह ट्रंप के विरोध में प्रदर्शन कर रहे हैं. इनकी मांग है कि अंतिम वोट तक गिनती जारी रहनी चाहिए और हर वोट काउंट होना चाहिए. न्यूयॉर्क में पुलिस ने प्रदर्शन कर रहे 50 लोगों को गिरफ्तार किया है.