अभूतपूर्व सुरक्षा इंतजामों के बीच जो बाइडेन आज अमेरिका के 46वें राष्ट्रपति के तौर शपथ लेंगे. उनके साथ ही कमला हैरिस भी उपराष्ट्रपति पद की शपथ लेंगी. भारतीय समयानुसार ये शपथ ग्रहण समारोह रात 10.30 बजे होगा. मुख्य न्यायाधीश जॉन रॉबर्ट्स दोनों नेताओं को कैपिटॉल हिल के वेस्ट फ्रंट में शपथ दिलाएंगे. शपथ ग्रहण का यह पारंपरिक स्थान है जहां नेशनल गार्ड्स के 25 हजार से अधिक जवान सुरक्षा में तैनात रहेंगे. शपथ ग्रहण समारोह का सीधा प्रसारण अमेरिका के सभी प्रमुख चैनलों के अलावा अमेजन प्राइम पर भी होगा. 78 साल के बाइडेन अपने परिवार की 127 वर्ष पुरानी बाइबिल के साथ शपथ लेंगे. इस दौरान उनकी पत्नी जिल बाइडेन अपने हाथों में बाइबिल लिए खड़ी रहेंगी. शपथ ग्रहण के तुरंत बाद राष्ट्रपति के तौर पर वे देश के नाम अपना पहला संबोधन देंगे. उनका ये ऐतिहासिक भाषण भारतीय मूल के अमेरिकी नागरिक विनय रेड्डी तैयार कर रहे हैं.