Bhutan & PM Modi: भूटान सरकार ने भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भूटान का सर्वोच्च नागरिक सम्मान देने का ऐलान किया है. भूटान के PMO ने पीएम मोदी की भूटान यात्रा की तस्वीर शेयर करते हुए इसकी जानकारी दी और कहा कि पीएम मोदी ने कोरोना काल में बिना शर्त दोस्ती निभाई और भूटान वासियों की मदद की, जिसके चलते भूटान सरकार उन्हें अपने सर्वोच्च नागरिक सम्मान नगदग पेल जी खोरलो (Ngadag Pel Gi Khorlo) से सम्मानित करेगी.
भूटान के पीएम लोटे शेरिंग (Lotay Tshering) ने इसपर खुशी जताते हुए लिखा कि, ये जानकर बहुत खुशी हुई कि भूटान सरकार ने देश के सर्वोच्च सम्मान के लिए पीएम मोदी के नाम की घोषणा की है. आपको बता दें कि भूटान में राजशाही है, राजा ही वहां पीएम को अप्वाइंट करता है. फिलहाल भूटान के किंग हैं, जिग्मे खेसर नामग्याल वांगचुक.
मालूम हो कि पीएम मोदी को इससे पहले सऊदी अरब, अफगानिस्तान, फिलिस्तीन, यूएई, रूस और मालदीव ने भी सम्मानित किया है.