RuPay कार्ड को भूटान में लागू करेगी भूटान सरकार

Updated : Dec 28, 2018 18:40
|
Editorji News Desk
भूटान के प्रधानमंत्री लोतेय शेरिंग भारत की आधिकारिक यात्रा पर हैं। श्री लोतेय से मुलाकात के बाद भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि भारत भूटान के लिए हमेशा की तरह एक भरोसेमंद मित्र और साझेदार की भूमिका निभाएगा। मोदी ने कहा कि 12वीं पंचवर्षीय योजना में भारत भूटान को 4500 करोड़ रुपये की मदद देगा। वहीं भूटान के प्रधानमंत्री ने कहा कि भूटान सरकार जल्द ही अपने देश में RuPay कार्ड लागू करेगी।
पीएमनरेंद्रमोदीभूटानभारत

Recommended For You