नए कृषि कानून के खिलाफ आंदोलन का सबसे ज्यादा असर हरियाणा और पंजाब में ही देखने को मिल रहा है. लेकिन सवाल है कि क्या हरियाणा की खट्टर सरकार सुरक्षित है? हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने दावा किया है कि मनोहर लाल खट्टर की सरकार ने बहुमत खो दिया है. उन्होंने कहा कि सरकार के गठबंधन सहयोगी के विधायक ही कह रहे हैं कि यह सबसे भ्रष्ट सरकार है. इसके साथ ही उन्होंने दावा किया कि राज्य के 2 निर्दलीय विधायकों ने भी सरकार से अपना समर्थन वापस ले लिया है. भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि कांग्रेस विधानसभा में अविश्वास प्रस्ताव लगाएगी.