देश को साल 2022 में नयी संसद मिलने जा रही है. गुरुवार को राजधानी दिल्ली में सेंट्रल विस्टा एवेन्यू के भूमि-पूजन समारोह का आयोजन किया गया. इसमें केंद्रीय आवास व शहरी मंत्री हरदीप सिंह पुरी समेत कई अधिकारी भी शामिल हुए. सेंट्रल विस्टा प्रोजेक्ट के तहत राजधानी दिल्ली में इंडिया गेट के पास नए संसद परिसर का निर्माण हो रहा है. इसे बनाने पर करीब 971 करोड़ रुपए का खर्च आएगा. सेंट्रल विस्टा परियोजना के तहत संसद के नए परिसर के अलावा केंद्रीय मंत्रालयों के लिए सरकारी इमारतों, उपराष्ट्रपति के लिए नए इनक्लेव, प्रधानमंत्री के कार्यालय और आवास समेत अन्य निर्माण किए जाने हैं.