IT रेड के बाद पीएम मोदी ने कमलनाथ को कहा 'भ्रष्टनाथ'

Updated : Apr 09, 2019 18:16
|
Editorji News Desk
भ्रष्टाचार को लेकर कांग्रेस पार्टी पर हमला बोलते हुए पीएम मोदी ने इनकम टैक्स रेड को लेकर मध्यप्रदेश के सीएम कमलनाथ को 'भ्रष्टनाथ' कहा है. पीएम ने एक न्यूज चैनल को दिए इंटरव्यू में यह बात कही. भ्रष्टाचार को लेकर अपनी सरकार की पीठ ठोकते हुए मोदी ने कहा कि घोटालों और भ्रष्टचार पर कार्रवाई करनी ही पड़ेगी. पीएम ने कहा कि पुरानी सरकार ने करप्शन के मामलों को ठंडे बस्ते में डाल दिया था और हमने उनकी दोबारा जांच शुरू की।
पीएमनरेंद्रमोदीसीएम कमलनाथकांग्रेसकमलनाथबीजेपीसरकारछापामारीभ्रष्टाचारमध्यप्रदेशघोटालेआईटी

Recommended For You