कोरोना को लेकर देश भर में एक बार फिर रोज़ रिकॉर्ड मामले देखने को मिल रहे हैं. मध्यप्रदेश के तीन शहरों भोपाल, इंदौर और जबलपुर में शनिवार रात 10 बजे ही सोमवार सुबह 6 बजे तक के लिए लॉकडाउन लगा दिया गया है. इस दौरान एसेंशियल सर्विसेज़ को छोड़कर दूसरी वजहों से बाहर निकलने पर गिरफ्तारी का प्रावधान है. रविवार सुबह भोपाल समेत इन तीन शहरों की सड़कें एकदम सुनसान नज़र आईं. पुलिस ने भोपाल में करीब 128 जगहों पर बैरिकेडिंग की है तो वहीं इंदौर और जबलपुर में महज़ दूध और दवाई की दुकानें ही खुलीं दिखीं.