Bhoot Police Trailer: एक्टर सैफ अली खान (Saif Ali Khan) और अर्जुन कपूर (Arjun Kapoor) की फिल्म 'भूत पुलिस' का ट्रेलर रिलीज हो चुका है. 2 मिनट 48 सेकंड के इस ट्रेलर में हॉरर और कॉमेडी का परफेक्ट डोज दिख रहा है.
ट्रेलर में जैकलीन फर्नांडिस और यामी गौतम भी अलग अंदाज में नजर आ रही हैं. जैसे ही आप डरने की कोशिश करते हैं, सैफ और अर्जुन आपको बाहर खींच लाते हैं, उनकी कॉमिडी फिल्म में मौजूद भूतों पर भारी पड़ती दिख रही है.
फिल्म का ट्रेलर देखने में बड़ा ही मजेदार लग रहा है. फिल्म में जावेद जाफरी अहम भूमिका में नजर आएंगे. पवन कृपलानी के निर्देशन में बनी इस फिल्म में सैफ अली खान विभूति का रोल निभा रहे हैं, जबकि अर्जुन के कैरेक्टर का नाम चिरौंजी है.
फिल्म की कहानी दो भाइयों के इर्द-गिर्द घूमती है, जिनका काम भूत पकड़ना है. फिल्म को रमेश तोरानी प्रड्यूस कर रहे हैं. हॉरर और कॉमेडी से भरपूर फिल्म 'भूत पुलिस' डिज्नी हॉटस्टार पर 17 सितंबर को रिलीज हो रही है.
ये भी पढ़ें | Pornography Case: राज कुंद्रा को बॉम्बे हाईकोर्ट से राहत, अभी रहना होगा जेल में ही