Bhoot Police New Release Date: सैफ अली खान (Saif Ali Khan), अर्जुन कपूर (Arjun Kapoor), जैकलीन फर्नांडिस (Jacqueline Fernandez) और यामी गौतम (Yami Gautam) स्टारर फिल्म 'भूत पुलिस' का इंतजार कर रहे फैंस के लिए खुशखबरी है. फिल्म को उसकी तय रिलीज डेट से एक हफ्ता पहले ही रिलीज किया जा रहा है.
ये फिल्म 10 सितंबर 2021 को डिज्नी प्लस हॉटस्टार (Disney+Hotstar) पर ऑनलाइन रिलीज की जाएगी. पहले इसे 17 सितंबर को रिलीज किया जाना था.
फिल्म की स्टार कास्ट ने सोशल मीडिया पर फिल्म का पोस्टर शेयर कर नई रिलीज डेट की जानकारी दी. पवन कृपलानी के डायरेक्शन में बनी फिल्म में जावेद जाफरी और कमीडियन जॉनी लीवर की बेटी जेमी लीवर भी अहम किरदार में नजर आने वाली हैं. बता दें कि कंगना रनौत की फिल्म थलाइवी भी 10 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है.
ये भी पढ़ें : सलमान-अक्षय-अजय समेत 38 सेलेब्स पर केस दर्ज, रेप पीड़िता की पहचान उजागर करने का आरोप