सैफ अली खान स्टारर फिल्म 'भूत पुलिस' (Bhoot Police) का इंतजार कर रहे फैंस के लिए एक अच्छी खबर सामने आई है. हाल ही में फिल्म की रिलीज डेट का ऐलान किया गया है. फिल्म 'भूत पुलिस' को OTT प्लैटफॉर्म 'डिज्नी प्लस हॉटस्टार' (Disney Plus Hotstar) पर 17 सितंबर को स्ट्रीम किया जाएगा. फिल्म का पोस्टर शेयर करते हुए मेकर्स ने इसकी जानकारी दी. भूत पुलिस एक हॉरर-कॉमेडी फिल्म है जिसमें सैफ अली खान, अर्जुन कपूर, यामी गौतम और जैकलीन फर्नांडीज नजर आएंगे.
बता दें हाल ही में फिल्म से सितारों का फर्स्ट लुक रिलीज किया गया था, जिसने फिल्म को लेकर फैंस का एक्साइटमेंट बढ़ा दिया था. पवन कृपलानी के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म में सैफ अली खान के किरदार का नाम विभूति, अर्जुन कपूर का नाम चिरौंजी, यामी गौतम का माया जबकि जैकलीन फर्नांडिस के किरदार का नाम कनिका होगा.