भारती सिंह (Bharti Singh) अपने कॉमेडी के अंदाज से करोड़ो दिलों पर राज करती है. अब रीसेंटली भारती ने 'डांस दिवाने' (Dance Deewane) के सेट से अपना एक वीडियो शेयर किया है जिसमें वो पियानो बजाती नजर आ रही हैं. वे बेहद मग्न होकर पियानो बजा रही थीं लेकिन तभी एक शख्स ने आकर कहा, 'भारती जी आपका पियानो कोई नहीं सुन रहा.'
भारती उस शख्स की बात सुन गुस्से में इतना तिलमिला गईं कि जोर-जोर से पियानो बजाने के बाद वहां से गुस्से में पैर पटकते हुए चली गई.
ये भी पढ़ें: Sushmita Sen ने किया शिव की ताल पर जबरदस्त डांस, देखिए ये वीडियो