कॉमेडियन भारती सिंह (Bharti Singh) और उनके पति हर्ष लिंबाचिया (Haarsh Limbachiyaa) के हाथ से सब टीवी के शो 'फनहित में जारी' (Funhit main jaari) के दूसरे सीजन का प्रोजेक्ट चला गया है. एक इंटरव्यू को दौरान हर्ष ने खुद इस बात पर मुहर लगा दी है. हर्ष ने इंटरव्यू में इस पर कहा कि बजट की कमी की वजह से वो इसे आगे नहीं बढ़ा पाए. उन्होंने बताया कि ‘हमें चैनल से एक कॉल आया, जिसमें कहा गया था कि उनके पास बजट को लेकर परेशानी हैं.’
बता दें कि फनहित में जारी का पहला सीजन भारती और हर्ष के प्रोडक्शन हाउस एच 3 के तहत बना था. दूसरा सीज़न भी उनके प्रॉडक्शन हाउस के तहत ही बनना था. ख़बरों के मुताबिक़ इस जोड़ी के पास पिछले दिनों सब टीवी से फोन आया, जिसके बाद उन्हें इस शो पर काम करने से मना कर दिया गया. बता दें भारती और हर्ष ने एच3 प्रोडक्शंस को साल 2017 में शुरू किया था.
ये भी पढ़ें : Kangana Ranaut ने Nawazuddin को एमी अवॉर्ड्स में नॉमिनेट होने पर दी बधाई, बताया 'दुनिया का बेस्ट एक्टर'