दीपावली के बाद कार्तिक शुक्ल द्वितिया को भाई दूज मनाया जाता है. इसे यम द्वितिया भी कहते हैं. हिंदू पंचांग के अनुसार भाई दूज के तिलक का शुभ मुहूर्त दिन 12:56 से 03:06 तक है. इस दिन बहनें अपने भाई का तिलक करती हैं और उसकी लंबी उम्र की कामना करती हैं और भाई अपनी प्यारी बहनों को तोहफे देते हैं. इस भाई दूज पर आइए आपको कुछ ऐसे सेफ्टी गैजेट्स के बारे में बताएं जो आपकी बहन को सुरक्षा देंगे तब भी जब आप उनके साथ मौजूद न हों.
Torch with Shock - ऐसा टॉर्च जिस पर पिन लगे होते हैं जिसके चुभने पर तेज करेंट लगेगा. कुछ समय के लिए चेतना शून्य हो जाएगी.
साउंड ग्रेनेड : यह लगभग 20 ग्राम का गैजेट है जिसका पिन खींचने पर 120 डेसीबल का सायरन बजने लगता है.
सेफलेट ब्रेसलेट : ब्रेसलेट के आकार का सेफलेट गैजेट को मोबाइल से configure कर फोन से लिंक करना होता है. कमांड देने पर मुसीबत के वक्त इमरजेंसी नंबरों पर फौरन कॉल चली जाती है.