भाभी जी घर पर हैं में विभूति नारायण मिश्रा (Vibhuti Narayan Mishra) बने मशहूर एक्टर आसिफ शेख ने पिछले 6 सालों से दर्शकों को खूब एंटरटेन किया हैं. भाभी जी घर पर है टीवी सीरियल और उनका किरदार विभूति नारायण मिश्रा घर-घर में प्रसिद्ध हैं.सीरियल की शुरुआत से ही आसिफ शेख इस टीवी सीरीज के एक अभिन्न अंग रहे हैं.
हाल ही में अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर एक्टर आसिफ शेख ने यह शेयर किया था कि उन्हें वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स से नवाजा गया है. उन्होंने बताया कि उन्हें ये अवार्ड इस शो में 300 से ज्यादा किरदार निभाने के लिए मिला है.
बता दें शो में आसिफ शेख विभूति नारायण मिश्रा का रोल प्ले कर रहे हैं. लेकिन इस किरदार में रहते हुए भी वो इस शो में 300 से ज्यादा अलग अलगे कैरेक्टर प्ले कर चुके हैं. ऐसा करने वाले वो दुनिया के इकलौते आर्टिस्ट हैं लिहाजा उनका नाम वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड में दर्ज हुआ है. आसिफ शेख ने इंस्टाग्राम पर सर्टिफिकेट के साथ अपनी तस्वीर शेयर कर इस गुड न्यूज को सबके साथ शेयर किया है.
बता दें भाभी जी घर पर हैं शो 2015 में शुरू हुआ था. तब से लेकर अब तक इस शो के कलाकार और किरदार दर्शकों के दिलों में जगह बना चुके हैं.