देशभर में कोरोना संक्रमण के केस जहां कम तो हो रहे हैं, वहीं दूसरी तरफ बेंगलुरु के एक अपार्टमेंट में कोरोना विस्फोट हुआ है. इस अपार्टमेंट में रहने वाले 103 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हो चुके हैं. इनमें ड्राइवर, मेड और कूक भी शामिल हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक 6 फरवरी को बेंगलुरु के CNN राज लेक व्यू अपार्टमेंट में 500 लोग पार्टी के लिए इकट्ठा हुए थे. माना जा रहा है कि इसी पार्टी के जरिये सभी लोगों में कोरोना फैला. इस अपार्टमेंट में 435 फ्लैट्स हैं और करीबन 1500 लोग यहां रहते हैं. इससे पहले शनिवार को बेंगलुरु के ही एक प्राइवेट नर्सिंग कॉलेज में भी एक साथ 40 छात्रों के कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद हड़कंप मच गया था.