तेलंगाना के बाद कर्नाटक के बेंगलुरू में भारी बारिश ने कहर बरपा रखा है. सड़के, घर और बाजार हर जगह हुए जलजमाव के बीच एक नवजात को बचाने का वीडियो वायरल हो रहा है. जिसमें एक शख्स बाढ़ में फंसे नवजात के लिए मसीहा बन कर आया और वक्त रहते उसकी जान बचा ली. बताया जा रहा है कि ये वीडियो बेंगलुरु के बाहरी इलाके होसाकेरेहल्ली का है, वीडियो में दिख रहा शख्स मासूम को हाथ में उठाकर पानी से बचाता हुआ ले जा रहा है और फिर एक महिला को सौंप देता है.