बेंगलुरु: बाढ़ में फंसे नवजात को एक शख्स ने बचाया, वीडियो वायरल

Updated : Oct 24, 2020 20:10
|
Editorji News Desk

तेलंगाना  के बाद कर्नाटक के बेंगलुरू में भारी बारिश ने कहर बरपा रखा है. सड़के, घर और बाजार हर जगह हुए जलजमाव के बीच एक नवजात को बचाने का वीडियो वायरल हो रहा है. जिसमें एक शख्स बाढ़ में फंसे नवजात के लिए मसीहा बन कर आया और वक्त रहते उसकी जान बचा ली. बताया जा रहा है कि ये वीडियो बेंगलुरु के बाहरी इलाके होसाकेरेहल्ली का है, वीडियो में दिख रहा शख्स मासूम को हाथ में उठाकर पानी से बचाता हुआ ले जा रहा है और फिर एक महिला को सौंप देता है.

 

 

बाढ़नवजातरेस्क्यूबेंगलुरु

Recommended For You