पश्चिम बंगाल उपचुनाव (Bengal by-election) में कांग्रेस ने यू टर्न लिया है. अब खुद पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष अधीर रंजन चौधरी (Adhir Ranjan Chowdhury) ने ऐलान किया है कि कांग्रेस भवानीपुर विधानसभा सीट (Bhawanipur assembly seat) से ममता बनर्जी के खिलाफ उम्मीदवार नहीं उतारेगी. हालांकि सोमवार को ही उन्होंने भवानीपुर में कांग्रेस प्रत्याशी उतारने की बात कही थी.
ये भी पढ़ें: Calcutta HC से नहीं मिला सुवेंदु की गिरफ्तारी का आदेश तो अब डिवीजन बेंच पहुंची बंगाल सरकार
अधीर रंजन ने बहरामपुर में पत्रकारों से कहा कि पार्टी आलाकमान के निर्देशों के मुताबिक 30 सितंबर को होने वाले उपचुनाव से पहले न तो ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) के खिलाफ कोई उम्मीदवार उतारेगी और न ही उनके खिलाफ प्रचार करेगी. दूसरी तरफ माकपा नेता सुजान चक्रवर्ती ने कहा कि हम भवानीपुर सीट पर अपना उम्मीदवार उतारेंगे क्योंकि TMC और BJP के खिलाफ एक विकल्प की जरूरत है. बता दें कि पश्चिम बंगाल में तीन सीटों पर 30 सितंबर को उपचुनाव है. जिनमें भवानीपुर के अलावा जंगीपुर और शमशेरगंज शामिल है. उपचुनाव के नतीजे 3 अक्टूबर को आएंगे.