गृहमंत्री अमित शाह पश्चिम बंगाल के दौरे के दूसरे दिन बीरभूम के शांति निकेतन में गुरुदेव रवींद्रनाथ टैगोर को पुष्पांजलि अर्पित की. बीरभूम में रवींद्रनाथ टैगोर को श्रद्धांजलि देने के बाद अमित शाह ने विश्वभारती विश्वविद्यालय में हो रहे कार्यक्रम में हिस्सा लिया. बीरभूम पहुंचने पर बीजेपी के कार्यकर्ताओं ने बैंड बाजे के साथ उनका स्वागत किया. इस दौरान बीजेपी के कार्यकर्ताओं ने अमित शाह जिंदाबाद के नारे भी लगाए.