एशेज सीरीज का पहला टेस्ट मैच गाबा के मैदान पर खेला जा रहा है. टेस्ट के दूसरे दिन मैदान पर ऐसी घटना घटी जिसको लेकर जमकर बहस हो रही है.दरअसल, बेन स्टोक्स ने अपने बॉलिंग स्पैल में एक या दो नहीं, बल्कि 14 नो बॉल फेंकी. हैरान करने वाली बात यह रही कि अंपायर की नजरों और टेक्नोलॉजी होने के बावजूद सिर्फ दो ही नो बॉल पकड़ी जा सकी. जिसमें से एक पर स्टोक्स ने डेविड वॉर्नर को आउट भी कर लिया था.
आखिर कैसे विराट कोहली से बेहतर वनडे कप्तान साबित हो सकते हैं रोहित शर्मा, सामने हैं कई बड़े चैलेंज
हालांकि, बाद में यह बात सामने आई कि थर्ड अंपायर जिस टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल करके नो बॉल देते हैं वह खराब थी और इसी वजह से वह स्टोक्स की नो बॉल को पकड़ नहीं सके. दरअसल, स्टोक्स ने जब वॉर्नर का विकेट चटकाया तो रिप्ले में देखा गया कि अपने पहले पांच ओवरों में इंग्लिश ऑलराउंडर ने कई नो बॉल डाली थी.