सोमवार को येदियुरप्पा सरकार के फ्लोर टेस्ट से पहले कर्नाटक विधानसभा के स्पीकर रमेश कुमार ने सभी बागी विधायकों को अयोग्य घोषित कर दिया है. स्पीकर ने कांग्रेस के 11 और जेडीएस के 3 विधायकों की सदस्यता रद्द करने की घोषणा की है. स्पीकर पहले ही 3 विधायकों को अयोग्य करार चुके हैं. यानि कुल 17 बागी विधायकों को अयोग्य करार दिया गया है. जिसके बाद राज्य विधानसभा में विधायकों की संख्या 207 बची है. हालांंकि बीजेपी के पास फिलहाल 105 विधायकों का समर्थन है. जिसे अब बीजेपी को सरकार बनाने के लिए हर हाल में बचाए रखना होगा.