महिलाओं को मस्जिद में प्रवेश, SC ने पूछा- इसमें सरकार कहां?

Updated : Apr 16, 2019 14:01
|
Editorji News Desk
सुप्रीम कोर्ट ने मुस्लिम महिलाओं को मस्जिद में नमाज पढ़ने की अनुमति देने के मामले में तीखे सवाल पूछे हैं. कोर्ट ने पूछा है कि क्या मस्जिद और मंदिर सरकार के हैं, जैसे आपके घर में कोई आना चाहे तो आपकी इजाजत जरूरी है. कोर्ट ने पूछा कि सरकार इस मामले में कहां है?' कोर्ट ने ये भी पूछा है कि मक्का-मदीना में इस संबंध में क्या नियम हैं. दरअसल पुणे के मुस्लिम दंपती ने अपनी याचिका में कहा है कि मुस्लिम महिलाओं को भी मस्जिद में प्रवेश और प्रार्थना का अधिकार मिलना चाहिए. जिस पर कोर्ट ने सरकार और मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड को नोटिस जारी कर 4 हफ्ते में जवाब मांगा है.
नोटिस जारीनोटिससुप्रीमकोर्टनमाज़सुप्रीम कोर्टमुस्लिम महिलाओंमक्कामस्जिदसबरीमालामंदिरइजाजतइजाजत

Recommended For You