वोटिंग के दौरान दिखा लोकतंत्र का खूबसूरत नजारा

Updated : May 06, 2019 19:45
|
Editorji News Desk
कहते हैं लोकसभा चुनाव मे मतदान करना सिर्फ हमारा अधिकार ही नहीं बल्कि जिम्मेदारी भी है. और पांचवे चरण की वोटिंग के दौरान कुछ ऐसा ही नजारा देखने को मिला. एक तरफ मध्यप्रदेश के छत्तरपुर में अपने पिता का अंतिम संस्कार करने के बाद शख्स वोट डालने आया, तो दूसरी तरफ झारखंड के हजारीबाग में एक बेटा अपनी 105 साल की बुजुर्ग मां को कंधे पर वोट डालने लेकर आया. हजार सियासी बातें और वादों के बीच ये नजारा लोकतंत्र की खूबसूरती दिखाता है.
मध्यप्रदेशलोकसभाचुनावोंमतदानमतदानलोकतंत्रलोकसभा चुनावखूबसूरतीवोटिंगहजारीबागवोटिंगअंतिम संस्कारझारखंड

Recommended For You