चुनरी चुनरी.....हर किसी के वार्डरॉब में होने चाहिए ये दुपट्टे

Updated : Apr 11, 2021 19:29
|
Editorji News Desk

कई बार कजिन की शादी के लिए बड़े शौक से बनाया हुआ लहंगा एक बार पहनने के बाद आपके वार्डरॉब के किसी कोने में पड़ा रह जाता है. आपकी फेवरिट भाभी का गिफ्ट किया हुआ खूबसरत सा सूट या कुर्ता भी आप एक या दो बार से ज़्यादा पहन नहीं पातीं.. क्यूंकि या तो हम सेम सूट को पहनकर बोर हो जाते हैं या एक ही लहंगा हर शादी में रिपीट नहीं करना चाहते, इस वजह से हमारे कई फेवरिट कपड़े अलमारी के किसी कोने में रखे रह जाते हैं. और मम्मी की डांट पड़ती है वो अलग . लेकिन क्या आप जानते हैं एक ख़ूबसूरत दुपट्टा आपकी इन सभी परेशानियों का सोल्युशन बन सकता है. आपके वार्डरॉब में खूबसूरत दुपट्टे ऐड करके आप अपने इन आउटफिट्स को डिफरेंट लुक दे सकती हैं और अलग अलग तरह से स्टाइल कर के किसी भी ओकेजन पर पहन सकती हैं. एक अच्छा दुपट्टा आपके सिंपल और बेसिक से लुक को भी कई गुना ज्यादा ट्रेंडी और फैशनेबल बना सकता है.
आपको शायद पता ना हो लेकिन दुपट्टा सिर्फ इंडियन आउटफिट्स के साथ पहना जाए, ऐसा ज़रूरी नहीं है. आप इन्हें अपने बोहो आउटफिट्स के साथ स्टोल की तरह पहन सकती हैं, आप इनसे DIY श्रग बना सकती हैं और तो और अपने वेस्टर्न आउटफिट्स के साथ आप इन्हें केप की तरह भी पहन सकती हैं
यहां हम शेयर कर रहे हैं दुपट्टे के कुछ कूल और क्वर्की डिज़ाइन और पैटर्न्स जिनसे इंस्पिरेशन लेते हुए आप अपने एथनिक वॉर्डरोब को ही नहीं बल्कि अपने स्टाइल को भी अपडेट कर सकती हैं.

कूल पॉम-पॉम

अपने वॉर्डरोब में कुछ क्वर्की प्रिंट्स वाले या इस तरह के पॉम-पॉम डीटेलिंग वाले दुपट्टे ज़रूर शामिल करें. पॉम-पॉम, टैसल्स और फ्रिंज जैसी डीटेलिंग से एक सिंपल और प्लेन सा दिखने वाला दुपट्टा भी बेहद स्टाइलिश बन सकता है और ये आपके प्लेन और बोरिंग आउटफिट में भी नई जान डाल सकता है

खूबसूरत चिकनकारी

चिकनकारी वर्क बहुत ही रॉयल और क्लासी वर्क है जो ना सिर्फ सूट और साड़ियों में अच्छा लगता है बल्कि दुपट्टों में भी बेहद खूबसूरत लगता है. ये बारीक लेकिन बेहद खूबसूरत हैंडवर्क आपके दुपट्टे में एक एक्स्ट्रा रॉयल टच देता है जिससे आपके पूरे आउटफिट का रूप निखर जाता है.

रंगों से भरा बांधनी

बांधनी के सूट और साड़ियां तो आपने बहुत देखी होंगी और आपको पता भी होगा कि ये कितने खूबसूरत लगते हैं. लेकिन बांधनी वर्क को सिर्फ इन्हीं दो तरीकों से पहना जाए ऐसा ज़रूरी तो नहीं. अपने वॉर्डरोब में शामिल करें एक खूबूसरत बांधनी दुपट्टा जो आपके सिंपल से लुक को रंगों से भर देगा

फैंटास्टिक फ्लोरल

फ्लोरल प्रिंट्स और पैटर्न्स की जितनी तारीफ की जाए उतनी कम है. ये उन वर्सटाइल पैटर्न्स में से एक हैं जो हर तरह के आउटफिट्स में अच्छे लगते हैं, वेस्टर्न हों या एथनिक. ऐसे में आपके एथनिक वॉर्डरोब में एक फ्लोरल दुपट्टा तो होना बनता है क्योंकि ये आपके प्लेन सॉलिड कलर्ड सूट्स में जान डाल देगा.

फ्लोरल फुलकारी

इंडिया के कई कमाल और खूबसूरत हैंड एम्ब्रॉयडरीज़ में से एक है फुलकारी जिसमें रेशम के धागों से फ्लोरल पैटर्न बनाए जाते हैं. फुलकारी दुपट्टे वैसे तो पंजाबी सूट्स का एक अहम हिस्सा हैं लेकिन आप इन्हें किसी भी तरह के सूट या कुर्ते के साथ पेयर कर सकती हैं. ये सॉलिड कलर की टी-शर्ट्स और डेनिम्स के साथ भी काफी कूल लगते हैं.

कला से भरी कलमकारी

इंडियन और फारसी बैकग्राउंड के साथ, कलमकारी दुपट्टे ब्लॉक प्रिंटेड भी होते हैं और हैंड प्रिंटेड भी. ये इंडियन और वेस्टर्न दोनों आउटफिट्स के साथ पहनने के लिए परफेक्ट लगते हैं. लुक को पूरा करने के लिए इसे प्लेन कुर्ते के साथ पेयर करके इसे इसे मिनिमल लेकिन एलिगेंट बनाए रखें

रॉयल बनारसी

जरूरी नहीं कि खास मौकों पर आप हमेशा भारी-भरकम साड़ी या लहंगे में ही लिपटी रहें. एक शानदार बनारसी सिल्क दुपट्टे के साथ कोई सिंपल सा आउटफिट भी ग्रैंड लग सकता है. कॉन्ट्रास्टिंग सूट या लहंगे के साथ बनारसी सिल्क दुपट्टा किसी भी फेस्टिव लुक के लिए परफेक्ट आउटफिट हो सकता है.

वंडरफुल वेलवेट

ऐसा नहीं है कि सिर्फ भारी दुपट्टे ही आपके आउटफिट को आकर्षक बना सकते हैं, ये वेलवेट दुपट्टे भी किसी भी आउटफिट में ग्रेंडयोर ऐड कर सकते हैं. लहंगे के साथ वेलवेट दुपट्टे, भारी बॉर्डर वाली गोल्डन ज़री किसी भी तरह के फेस्टिव इवेंट के लिए बेस्ट मैच हैं. इस दुपट्टे को लहंगा और पोटली के साथ पेयर करके लुक को पूरा करें.

Recommended For You

editorji | लाइफ़स्टाइल

Egg Recipe: अदिति राव हैदरी ने शेयर की अंडे की ये स्पेशल रेसिपी, ब्रेकफास्ट के लिए है परफेक्ट

editorji | लाइफ़स्टाइल

Jackfruit Day 2024: पहली बार इस आइलैंड में की गई थी कटहल उगाने की कोशिश, यहां से लिया गया फल का नाम

editorji | लाइफ़स्टाइल

गुजराती रस्म के लिए राधिका ने पहना पिंक बांधनी लहंगा, खूबसूरती देख रह आप भी हो जाएंगे कायल

editorji | लाइफ़स्टाइल

अनंत और राधिका की शादी की रस्म में ईशा और श्लोका का दिखा ट्रेडिशनल लुक, चुराई लाइमलाइट

editorji | लाइफ़स्टाइल

Ashadha Gupt Navratri 2024: जानें गुप्त नवरात्रि में किस वाहन पर सवार होकर आएंगी माता रानी