चीन में कोरोना वायरस की उत्पत्ति की जांच करने गई विश्व स्वास्थ्य संगठन की टीम खाली हाथ लौटी है. मगर सीएनएन की रिपोर्ट में एक दावे के मुताबिक WHO की टीम को ये सबूत मिला है कि दिसंबर में वुहान में पहले से ही कोरोना वायरस के दर्जनों स्ट्रेन मौजूद थे. इसके लिए टीम ने उन लोगों के ब्लड सैंपल की रिपोर्ट मांगी है, जिनकी अबतक जांच नहीं हुई है. हालांकि चीन ने ऐसा करने से इंकार कर दिया है. डब्ल्यूएचओ के दल के प्रमुख जांचकर्ता पीटर बेन एम्बार्क ने सीएनएन को दिए इंटरव्यू में पुष्टि की. इसके अलावा, WHO की टीम ने ये भी साफ किया कि कोरोना वायरस का फैलाव जानवर के जरिए नहीं हुआ है. साथ ही टीम ने कोरोना वायरस से संक्रमित हुए पहले मरीजों से भी मुलाकात की.