मोदी ईमानदार बनें, हर दिन झूठ बोलती है उनकी सरकार : फारूक अब्दुल्ला

Updated : Aug 22, 2020 09:18
|
Editorji News Desk

जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री और नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता फारूक अब्दुल्ला ने केन्द्र की मोदी सरकार पर तीखा हमला बोला है. जम्मू-कश्मीर का विशेष दर्जा खत्म किए जाने के मुद्दे पर उन्होंने कहा कि मैं प्रधानमंत्री से और ईमानदार होने का आग्रह करूंगा. NDTV से बातचीत में अब्दुल्ला काफी नाराज दिखे...उन्होंने कहा कि कोई भी भारत सरकार पर अब भरोसा नहीं कर सकता. एक दिन भी ऐसा नहीं है, जब वे झूठ नहीं बोलते हैं. उन्होंने आगे कहा कि अब ये महात्मा गांधी का भारत नहीं है. अब्दुल्ला के मुताबिक राज्य का विशेष दर्जा खत्म करने का कदम अप्रत्याशित था. उनके मुताबिक इस ऐलान से एक दिन पहले ही वे प्रधानमंत्री से मिले थे लेकिन उन्होंने इसका कोई संकेत नहीं दिया . उन्होंने PM से पूछा भी था कि इतने सारे जवानों को क्यों भेजा गया है? सैलानियों को जम्मू-कश्मीर से बाहर क्यों किया जा रहा है, अमरनाथ यात्रा क्यों रद्द की गई है...लेकिन उन्हें सही जवाब नहीं मिला. बता दें कि साल 2019 में अगस्त महीने में ही मोदी सरकार ने जम्मू-कश्मीर का विशेष राज्य का दर्जा वापस ले लिया और राज्य को दो केंद्र शासित प्रदेशों में बांट दिया था.

अमरनाथ यात्राफारूक अब्दुल्लाजम्मू-कश्मीर

Recommended For You