बीसीसीआई ने उन सभी मीडिया रिपोर्ट्स को गलत बताया है, जिसमें कहा गया था कि कुछ भारतीय खिलाड़ियों ने बायो बबल का उल्लंघन किया है. भारतीय टीम मैनेजमेंट ने इसे प्री प्लान बताते हुए कहा कि ऑस्ट्रेलियाई मीडिया मेलबर्न टेस्ट की हार से बौखलाया हुआ है, इसी के चलते एक समूह ऐसा दुर्भावनापूर्ण कदम उठा रहा है. दरअसल, एक फैन ने रोहित, पंत, नवदीप सैनी, पृथ्वी शॉ और शुभमन गिल की एक रेस्टोरेंट में खाना खाते हुए वीडियो ट्वीट की थी. बता दें कि बायो बबल में खिलाड़ियों को बाहर जाने की इजाजत है, बशर्ते वे जरूरी एहतियात बरतें. बता दें कि सिडनी मॉर्निंग हेराल्ड ने इसे लेकर एक खबर छापी थी, लेकिन उसमें बीसीसीआई, क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया या भारतीय टीम प्रबंधन से जुड़े किसी व्यक्ति का कोई बयान नहीं था. सिडनी में तीसरा टेस्ट सात जनवरी से शुरू होगा.