BCCI ने जारी की अभिनंदन के नाम से जर्सी, बताया नंबर-वन
Updated : Mar 02, 2019 09:27
|
Editorji News Desk
विंग कमांडर अभिनंदन की वतन वापसी पर देश में लोग उन्हें अपनी अपनी तरह से बधाई दे रहे हैं. ऐसे में BCCI ने भी अभिनंदन को अपन अंदाज़ में सलाम किया है. बीसीसीआई ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर लिखा, 'आपने आसमान पर राज़ किया और हमारे दिलों पर भी. आपकी हिम्मत और गरिमा आने वाली पीढ़ियों को प्रेरित करेंगी.' BCCI ने भारतीय टीम की जर्सी की तस्वीर भी साझा की जिसपर विंग कमांडर अभिनंदन लिखा है और इसे नंबर वन दिया गया है.
Recommended For You