IPL 2021 खत्म होने के करीब 17 दिन बाद ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी (Australia Cricket Team) वापस अपने देश लौट गए हैं. वो फिलहाल सिडनी में क्वारंटीन में हैं. क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के CEO निक हॉकले ने बताया कि IPL 2021 में खेलने वाले ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों के 14 दिन के अनिवार्य क्वारंटीन के खर्चे का भुगतान BCCI करेगा. आस्ट्रेलिया के 38 सदस्यीय दल के अधिकांश लोग सोमवार को सिडनी पहुंचे. हाकले ने कहा कि हम काफी खुश हैं. सभी क्रिकेटर्स को उनके घर तक सुरक्षित और जल्दी पहुंचाने के लिए हम BCCI के आभारी हैं.
बता दें टूर्नामेंट बीच में ही लटकने के बाद से ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर्स व कोचिंग स्टाफ ने भारत के पड़ोसी देश मालदीव में डेरा जमाया हुआ था. अब सभी खिलाड़ी मालदीव से विशेष विमान के माध्यम से ऑस्ट्रेलिया पहुंच गए हैं.