टी-20 की कप्तानी से इस्तीफा दे चुके विराट कोहली क्या वनडे में टीम इंडिया की आगे अगुवाई करते नजर आएंगे? यह वो सवाल है जो इस समय तमाम क्रिकेट फैन्स के मन में उथल-पुथल मचाए हुए हैं. साउथ अफ्रीका दौरे के लिए भारतीय टीम का ऐलान इसी हफ्ते में होना है और जो खबर सामने निकल कर आ रही हैं वो कोहली के फैन्स को निराश करने वाली है.
'न्यूज 18' ने बीसीसीआई के हवाले से एक रिपोर्ट में बड़ा खुलासा किया है. इस रिपोर्ट के अनुसार साउथ अफ्रीका दौरे पर विराट नहीं, बल्कि रोहित शर्मा वनडे फॉर्मेट में टीम की कप्तानी करते नजर आएंगे. बीसीसीआई हिटमैन को टी-20 के बाद अब 50 ओवर के फॉर्मेट की कप्तानी सौपने का भी मन बना रहा है. माना जा रहा है कि भारतीय क्रिकेट बोर्ड साल 2023 में होने वाले 50 ओवर के वर्ल्ड कप को ध्यान में रखते हुए यह कदम उठा सकता है.
रोहित ने बतौर कप्तान न्यूजीलैंड के खिलाफ खेली गई टी-20 सीरीज में कप्तानी की थी और सीरीज को 3-0 से अपने नाम किया था. रोहित अबतक 10 वनडे मैचों में भारतीय टीम की बागडोर संभाल चुके हैं और इस दौरान टीम इंडिया ने 8 मैचों में जीत का स्वाद चखा है.