'खेल रत्न' रोहित शर्मा को दी बधाई में BCCI ने कही ये बड़ी बात

Updated : Aug 22, 2020 11:42
|
Editorji News Desk

रोहित शर्मा अब भारतीय क्रिकेटर से भारतीय खेलों के रत्न भी बन गए हैं. उनकी इस दमदार उपलब्धि पर BCCI ने ट्वीट कर उन्हें बधाई दी है और कहा कि उन पर गर्व है. बता दें कि हिटमैन के उपनाम से मशहूर भारतीय ओपनर खेल रत्न से सम्मानित होने वाले चौथे क्रिकेटर होंगे. सबसे पहले 1998 में प्रतिष्ठित राजीव गांधी खेल रत्न अवार्ड सचिन तेंदुलकर को मिला था. 2007 में इस अवार्ड से महेन्द्र सिंह धोनी को नवाजा गया जबकि 2011 में विराट कोहली खेल रत्न बनने वाले तीसरे क्रिकेटर बने थे. रोहित के अलावा BCCI ने अर्जुन अवार्ड से सम्मानित होने वाले अपने क्रिकेटर्स इशांत शर्मा और दीप्ति शर्मा को भी ट्वीट कर बधाई दी.

खेल रत्नKHEL RATNAअर्जुन अवार्डदीप्ति शर्माArjuna awardइशांत शर्मारोहित शर्माIshant Sharma

Recommended For You