'बसपन का प्यार' (Baspan Ka Pyaar) गाकर इंटरनेट सेंसेशन बने सहदेव दिर्दो (Sahdev Dirdo) एक बार फिर सुर्खियों में हैं. उनका नया वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में वो नेटफ्लिक्स की मशहूर सीरीज 'मनी हाइस्ट' (Money Heist) के ट्रैक 'बेला चाओ बेला चाओ' को अपने अंदाज में गाते हुए नजर आ रहे हैं.
सहदेव का गाने का ये अंदाज लोगों को काफी पसंद आ रहा है. गाने पर यूजर्स खूब कॉमेंट और लाइक कर रहे हैं. फैंस सहदेव की खूब तारीफ कर रहे हैं. बता दें छत्तीसगढ़ के सहदेव अपने दो साल पुराने वीडियो को लेकर रातों-रात मशहूर हो गए थे, जिसमें वह स्कूल यूनिफॉर्म में गाना 'बसपन का प्यार' गाते नजर आए थे. उनका गाना इतना पॉप्युलर हुआ कि मशहूर बॉलिवुड रैपर बादशाह ने उन्हें मुंबई बुलाया और उनके साथ गाना रिकॉर्ड किया.
ये भी पढ़ें : एक्टर Rajat Bedi के खिलाफ दर्ज हुआ हिट एंड रन का केस, पीड़ित की हालत गंभीर