66 के हुए डिस्को दीवाने बप्पी लहरी

Updated : Nov 27, 2018 14:20
|
Editorji News Desk
बॉलीवुड में अपने डिस्को सांग्स से दर्शकों को दीवाना बना चुके बप्पी लहरी आज 66 साल के हो गए हैं। बप्पी के डिस्को सांग्स पर डांस करके मिथुन चक्रबोर्ती और गोविंदा ने बॉलीवुड के डिस्को डांसर्स का खिताब पाया है। बप्पी फिल्म आंखे, घायल, हिम्मतवाला में दमदार म्यूजिक कंपोज़ कर चुके हैं। Editorji की तरफ से बप्पी लहरी को बर्थडे की बेस्ट विशिज़।

Recommended For You