कैफे कॉफी डे के मालिक वीजी सिद्धार्थ के नदी में शव मिलने के बाद भारत से फरार बिजनेसमैन विजय माल्या ने प्रतिक्रिया दी है. माल्या ने वीजी सिद्धार्थ को शानदार इंसान और तेजतर्रार व्यवसायी बताया है. माल्या ने वीजी सिद्धार्थ के साथ हुए घटनाक्रम के लिए भारत की सरकारी एजेंसियों और बैंकों को जिम्मेदार बताया है. माल्या ने कहा है कि सरकारी एजेंसियां और बैंक किसी को भी मायूस और नाउम्मीद कर सकती हैं. माल्या ने अपना उदाहरण देते हुए कहा कि देखिए मेरे साथ क्या हो रहा है जबकि मैं पूरा कर्जा चुकाने को तैयार हूं. माल्या फिलहाल ब्रिटेन में हैं और उसपर नौ हजार करोड़ रुपये की धोखाधड़ी का आरोप है.