CCD के मालिक सिद्धार्थ के बहाने माल्या ने रोया अपना दुखड़ा!

Updated : Jul 31, 2019 12:37
|
Editorji News Desk

कैफे कॉफी डे के मालिक वीजी सिद्धार्थ के नदी में शव मिलने के बाद भारत से फरार बिजनेसमैन विजय माल्या ने प्रतिक्रिया दी है. माल्या ने वीजी सिद्धार्थ को शानदार इंसान और तेजतर्रार व्यवसायी बताया है. माल्या ने वीजी सिद्धार्थ के साथ हुए घटनाक्रम के लिए भारत की सरकारी एजेंसियों और बैंकों को जिम्मेदार बताया है. माल्या ने कहा है कि सरकारी एजेंसियां और बैंक किसी को भी मायूस और नाउम्मीद कर सकती हैं. माल्या ने अपना उदाहरण देते हुए कहा कि देखिए मेरे साथ क्या हो रहा है जबकि मैं पूरा कर्जा चुकाने को तैयार हूं. माल्या फिलहाल ब्रिटेन में हैं और उसपर नौ हजार करोड़ रुपये की धोखाधड़ी का आरोप है.

Recommended For You