Bank Holidays: अक्टूबर के महीने में त्योहारों की वजह से देश के बैंकों में लगातार कई दिनों तक काम-काज नहीं होंगे. अगर आप इस हफ्ते में बैंक जाकर अपना जरूरी काम निपटाने का प्लान बना रहे हैं, तो उससे पहले एक बार छुट्टियों की लिस्ट देख लीजिए. क्योंकि हफ्ते के सात दिन में से 6 दिन बैंक बंद हैं. हालांकि ये छुट्टियां पूरे भारत में लागू नहीं हैं. कुछ छुट्टियां विशेष राज्यों के लिए ही लागू होती हैं. आइए नजर डालते हैं कि इस हफ्ते आपके राज्य में बैंक किस-किस दिन बंद हैं.
18 अक्टूबर को असम के गुवाहाटी में कटी बिहू पर्व की वजह से बैंकों में काम नहीं होगा
19 अक्टूबर को ईद-ए-मिलाद है, जिसकी वजह से बैंक बंद रहेंगे.
20 अक्टूबर को वाल्मीकि जयंती की वजह से बैंकों में काम काज नहीं होगा
23 अक्टूबर को चौथे शनिवार की वजह से पूरे देश में बैंक बंद रहेंगे.
24 अक्टूबर को रविवार की वजह से पूरे देश के बैंकों में काम नहीं होगा.