बांग्लादेश में आम चुनाव के लिए वोटिंग जारी, क्या होगा हसीना का?
Updated : Dec 30, 2018 10:10
|
Editorji News Desk
बांग्लादेश में आम चुनाव के लिए आज को वोट डाले जा रहे हैं. देश की मौजूदा प्रधानमंत्री शेख हसीना इन चुनावों में जीत दर्ज करके रिकार्ड चौथी बार प्रधानमंत्री पद की कुर्सी हासिल करने की कोशिश में जुटी हैं और मुख्य विपक्षी दल बीएनपी जेल में बंद पार्टी प्रमुख खालिदा जिया की अनुपस्थिति के कारण कमजोर हालत में चुनाव लड़ रहा है. हालांकि उनकी किसमत का फैसला देश के 10 करोड़ से ज्यादा वोटरों के हाथ में होगा, जो अगला प्रधानमंत्री तय करेंगे. सुरक्षा को देखते हुए देशभर में करीब 60 हजार सैनिकों को तैनात किया गया है साथ ही इलाके में इंटरनेट सेवा बंद की गई है. चुनाव आयोग के अनुसार, 300 में से 299 संसदीय सीटों पर 1848 उम्मीदवार चुनाव लड़ रहे हैं.
Recommended For You