अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम (Narendra Modi Stadium) में दिल्ली और बैंगलोर के बीच खेले गए आईपीएल (IPL) के मुकाबले में जीत बैंगलोर के खाते में गई. टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी करते हुए RCB ने 171 रनों का स्कोर खड़ा किया. टीम की खराब शुरुआत के बाद एक बार फिर एबी डिविलियर्स संकटमोचक साबित हुए और उन्होंने सिर्फ 42 गेंदों में नाबाद 75 रन ठोक कर टीम को इस स्कोर तक पहुंचाया. दिल्ली की तरफ से आवेश खान और इशांत शर्मा किफायती गेंदबाज रहे और दोनों को एक-एक विकेट मिला.
स्कोर का पीछा करने उतरी दिल्ली के लिए ऋषभ पंत और शिमरॉन हेटमायर के बेहतरीन अर्धशतक भी टीम को जीत दिलाने के लिए काफी नहीं रहे. आखिरी बॉल पर छह रन की जरूरत थी लेकिन ऋषभ पंत सिर्फ चौका ही लगा पाए और दिल्ली एक रन से हार गई.