पाक-अफगानिस्तान मैच के दौरान हवा में लहराया बलूचिस्तान विवाद

Updated : Jun 29, 2019 18:45
|
Editorji News Desk
इंग्लैंड के लीड्स में पाकिस्तान और अफगानिस्तान के मैच के दौरान दोनों देशों के फैंस के बीच जमकर मारपीट हुई. हंगामा तब और बढ़ गया जब आसमान में एक विमान नजर आया जिसके पीछे लहरा रहे बैनर पर 'जस्टिस फॉर बलूचिस्तान' लिखा था. स्थानीय अधिकारियों के मुताबिक ये विमान गैर क़ानूनी रूप से उड़ान भर रहा था और इसकी जांच की जा रही है. इस से पहले भी दोनों देशों के प्रशंसक वर्ल्ड कप के दौरान आपस में उलझते रहे हैं.
अफगानिस्तानइंग्लैंडविमानमारपीटबलूचिस्तान

Recommended For You