छोटे पर्दे पर एक बार फिर से सामाजिक मुद्दे पर आधारित फेमस टीवी शो 'बालिका वधू' (Balika Vadhu 2) आ रहा है. 2016 में खत्म हुए इस शो को नए रूप में मेकर्स अब फैंस के सामने पेश करने जा रहे हैं. बालिका वधू 2 का टीजर हाल ही में फैंस के सामने पेश कर दिया गया है.
टीजर में एक छोटी सी बच्ची तीन पहिए वाली गाड़ी चलाती दिखती है, तभी एक औरत कहती है कि कितनी सुंदर बच्ची है, इसके लिए तो नन्हा सा राजकुमार ढूंढना पड़ेगा.
कलर्स की तरफ से टीजर को शेयर करते हुए लिखा गया है कि 'बाल विवाह वो कुप्रथा है जो आज भी समाज में जीवित है. इसको मिटाने के लिए जन्म लिया है एक नई आनंदी ने.'