कुछ महीने पहले ही कलर्स चैनल के सुपरहिट शो 'बालिका वधू' (Balika Vadhu) के दूसरे पार्ट को लॉन्च किया गया था. नए सीजन को दर्शकों का पहले जितना प्यार नहीं मिल पाया. कड़ी मशक्कत के बाद मेकर्स ने शो में लीप लाने का फैसला ले लिया. शो में 10 साल का लम्बा लीप आने वाला है, बड़ी आनंदी बनकर शिवांगी जोशी (Shivangi Joshi) एक बार फिर से अपने फैंस का दिल जीतने की तैयारी में हैं. 'बालिका वधू 2' (Balika Vadhu 2) के नए प्रोमो में शिवांगी जोशी की झलक देखने को मिली है.
ये भी देखें: KBC 13: Satyamev Jayate 2 स्टार John Abaham अमिताभ बच्चन से बात करते-करते रो पड़े, जानिए क्या थी वजह?
शिवांगी जोशी की गिनती टीवी की मशहूर अभिनेत्रियों में होती है. 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' की बदौलत शिवांगी जोशी की लोकप्रियता अब आसमान छूने लगी है. ऐसे में मेकर्स को 'बालिका वधू 2' से काफी उम्मीदें हैं.