स्टैंडअप कॉमेडियन मुनव्वर फारूकी (Comedian Munawwar Farooqui) बजरंग दल (Bajrang Dal) के निशाने पर हैं. बजरंग दल ने उनके गुजरात दौरे को लेकर चेतावनी दी है. बजरंग दल ने बकायदा वीडियो जारी कर कहा है कि गुजरात (Gujarat) में मुनव्वर फारूकी के कार्यक्रम को नहीं होने देंगे.
गुजरात के बजरंग दल के स्टेट प्रेसिडेंट ज्वलित मेहता ने ट्वीट कर फारूकी के खिलाफ अपना वीडियो जारी किया है. इस वीडियो में उन पर मुनव्वर पर हिंदू धर्म का अपमान करने का आरोप लगाया गया है. आपको बता दें कि हाल ही में मुनव्वर फारूकी को एक शो के दौरान हिंदू देवी देवताओं के कथित तौर पर आपमान करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था. हालांकि बाद में उन्हें सुप्रीम कोर्ट ने बरी कर दिया था.
ये भी पढ़ें: Delhi Riots: हाईकोर्ट ने कहा- दिल्ली दंगे पूर्व नियोजित थे, आरोपी की जमानत खारिज