कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह का विवादित बयान सामने आया है. दिग्विजय सिंह ने कहा कि मुसलमानों से ज्यादा गैर-मुसलमान आईएसआई के लिए जासूसी कर रहे हैं. इसके साथ दिग्विजय सिंह ने बीजेपी और बजरंग दल पर पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी ISI से पैसा लेने का भी आरोप लगाया है. दिग्विजय सिंह ने कहा कि हमारी विचारधारा की लड़ाई भाजपा और आरएसएस से है जिन्होंने आजाद भारत के संघर्ष में कहीं भाग नहीं लिया और अब हमें राष्ट्रीयता का सबक सीखाना चाहते हैं.